दनकौर।किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में आल इंडिया डांस स्पोर्ट फेस्टिवल चैम्पियन विजेता का फूल मालाएं तथा पगड़ी बांधकर जोर दार स्वागत किया।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की गोवा में हुई आल इंडिया डांस स्पोर्ट फेस्टिवल प्रतियोगिता में 15 राज्यों के डांस प्रतियोगीयो ने भाग लिया जिसमें दनकौर ब्लाक के डूंगरपुर रीलखा निवासी विक्की गौतम ने गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।यह प्रतियोगिता रबिन्द्र भवन मारगांव गोवा में 11व12 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुईं थी।अब इनका चयन 4 व 5 जनवरी 2020 मे बंगाल में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में हुआ है।किसान एकता संघ ऐसी होनहार प्रतिभाओ का उत्साह वर्धन करती रहेगी जिसने देश में अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।इस स्वागत सम्मान समारोह में सोरन प्रधान, रमेश कसाना,जतन सिंह भाटी,सतीश कनारसी,प्रताप नागर, प्रमोद गुर्जर,ओमबीर समसपुर,महेन्द्र कसाना,प्रेम सिंह,डॉ जाफर खान, बिजजन नागर,अमित नागर, मा•इन्द्रपाल,अरूण खटाना,सुखबीर श्यामलाल,भूले,गोलू बल्लूखेडा,सुभाष,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आल इंडिया डांस स्पोर्ट फेस्टिवल के विजेता का किसान एकता संघ ने किया जोरदार स्वागत