नोएडा।अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा पुलिस अपने कप्तान के नेतृव्य में हमेशा ही तत्पर रहती है।चोरों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में नोएडा पुलिस ने सूचना मिलने पर शातिर चोरों के एक गिरोह को पकड़ा जो नोएडा में भीड़भाड़ वालें स्थानो,घरों व आफिस के अन्दर किसी न किसी बहाने से घुसकर वहा से मोबाइल चुरा लेते थे।इसी क्रम में थाना सैक्टर-24 पुलिस ने गोल चक्कर पर्थला गेट से चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनकी पहचान सुएब उर्फ औधे निवासी कैला भट्टा गाजियाबाद व बंटी निवासी ग्राम नूरगंज बदांयू को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के विभिन्न कम्पनियों के नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो पूछने पर बताया कि यह दोनो मिलकर दिल्ली एनसीआर में भीड़भाड़ वालें स्थानो,घरों व आफिस के अन्दर किसी न किसी बहाने से घुसकर चुरा लेते थे।३स तरह के मौके ना मिलने पर दिल्ली एनसीआर में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों,पैंठ,रेलवे स्टेशन के बाहर से मौका पाकर लोगों के मोबाईलों व पैसो को चुरा लेते हैं।और फिर उन मोबाइलों को चलते फिरते अन्जान लोगों को औने पौने दामों में बेचकर पैसा कमा लेते है।जिससे अपना खर्चा चलाते हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के मोबाइल चोर हैं जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
थाना फेस-3 पुलिस द्वारा दो शातिर मोबाइल चोरों गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल बरामद