नोएडा।अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा पुलिस अपने कप्तान के नेतृव्य में हमेशा ही तत्पर रहती है।शराब तस्करो के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में नोएडा पुलिस ने सूचना मिलने पर शातिर शराब तस्करो के एक गिरोह को पकड़ा जो नोएडा में शराब की तस्करी करते थे।इसी क्रम में थाना फेस-3 पुलिस की विशेष टीम के उ.नि मान सिंह,उ.नि वरूण पंवार और उ.नि सुमित कुमार के नेतृव्य में शराब तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान में चैकिंग के दौरान एफएनजी रोड के पास से शातिर शराब तस्कर सचिन,रविन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब 25 पेटी(कुल 1200 पौव्वे) इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्का व एक सफारी कार बरामद की गयी।अभियुक्तगण शातिर किस्म के शराब तस्कर है।
थाना फेस-3 पुलिस द्वारा दो शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, 25 पेटी अवैध शराब व एक सफारी कार बरामद